वुशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित 13वीं वुशु राज्य प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गाें में देहरादून, नैनीताल और दून फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। परेड ग्राउंड के बहुद्देश्यीय हॉल में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। अंतरराष्ट्रीय वुशु जज अंजना रानी ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-12, अंडर-14 और सीनियर बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न किलोभार के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनीष सिंह रावत, सोहेल अहमद, जितेंद्र सिंह बाजवा समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।