Fri. Nov 8th, 2024

हिमाचल में इस दिन से मौसम साफ रहने के आसार, धूप खिलने से और चढ़ेगा तापमान

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 जून से 13 जून तक राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से तापमान और चढ़ने के आसार हैं। राज्य में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। आज शिमला सहित कई जगह हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली है। शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 16.5, कल्पा 9.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 25.5, केलांग 5.8, पालमपुर 17.0, सोलन 15.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 21.4, मंडी 19.5, बिलासपनुर 22.8, हमीरपुर 20.7, चंबा 19.2, डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 18.8, कुफरी 12.7, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 10.5, भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 12.2, धाैलाकुआं 23.2, बरठीं 20.2, कसौली 22.3, पांवटा साहिब 28.0, देहरा गोपीपुर 26.0, मशोबरा 14.8, नेरी 20.3, सैंज 16.4, व बजौर में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जून के पहले छह दिन में सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश

प्रदेश में 1 से 6 जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 10.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। एक से छह जून के बीच 15.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17 फीसदी, मंडी में तीन, शिमला में 28 और ऊना में 15 फीसदी कम बारिश हुई। जिला बिलासपुर में सामान्य से 130, चंबा में 31, हमीरपुर में चार, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहौल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *