Sat. Nov 2nd, 2024

9वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुरू

नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल की ओर से आयोजित 19 वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने टी-ऑफ कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस वर्ष 121 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन 55 गोल्फर खेले जिनमें छह महिलाएं, 37 सामान्य वर्ग, चार सुपर वेटरन समेत आठ जूनियर गोल्फर शामिल रहे। राजभवन गोल्फ कोर्स में प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य अपने आप में सबसे अलग है। देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले गोल्फ खिलाड़ी यहां की नैसर्गिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा सकेंगे। 18 वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट की सफलता के बाद इस वर्ष भी यह टूर्नामेंट अधिक सफल रहने की उम्मीद है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पर्यटक स्थल के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार होगी। इसमें 7 वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन खेल रहे हैं। इस दौरान सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, परिसहाय राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रि.) विवेक भट्ट आदि मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *