Fri. Nov 1st, 2024

“आचार संहिता खत्म होते ही SSP का एक्शन” ड्यूटी की जगह शराब पार्टी करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को SSP ने किया सस्पेंड, बोले:- “नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त”

ड्यूटी के जगह शराब पार्टी करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, बता दें की एसएसपी नैनीताल ने एक्शन लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही ड्यूटी के दौरान शराब पार्टी कर रहे थे…

बता दें की नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित तीनों पुलिसकर्मी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के चलते तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित किया है. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा शराब की पार्टी की जा रही थी. जहां प्रथम दृष्टिया ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने सामने आई है

एसएसपी ने नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात कॉस्टेबल शंकर सिंह, दीपक सिंह राणा और मनोज सिंह राना को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्परता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश हैं. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नैनीताल में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन इस तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *