क्विज के माध्यम से देश भर के लोगों को मिलेगी कटनी के पर्यटन स्थलों की जानकारी*कलेक्टर श्री प्रसाद की अभिनव पहल पर कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का पुनः शुभारंभ संपूर्ण भारतवासी क्विज में भाग लेकर जीत सकते हैं रोजाना आर्कषक पुरुस्कार राशि
कटनी – समूचा देश हमारी कटनी के पर्यटन महत्व के स्थलों सहित गौरवमयी इतिहास, समृद्धशाली सांस्कृतिक, साहित्यिक और भौगौलिक विरासत सहित कई विशेषताओं से एक बार पुनः परिचित हो सकेगा। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की विशेष पहल और प्रयासों से एक बार फिर समूचा देश जिला प्रशासन कटनी द्वारा प्रारंभ की गई ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से कटनी जिले के पर्यटन महत्व के प्राकृतिक स्थलों को और भी बेहतर और नए सिरे से जान सकेगा।
*इनटेक चैप्टर कटनी बना अभिनव पहल का सहयोगी*
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के नवाचारों में शामिल इस एक और अभिनव पहल में इनटेक चैप्टर कटनी सहयोगी की भूमिका में है। इस संस्था के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 10 जून से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का कंटेंट तैयार करने बनी समिति में इनटेक चैप्टर कटनी के मोहन नागवानी, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, चित्रा प्रभात, सत्यदेव चतुर्वेदी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल शामिल हैं।
*रोजाना होगी प्रतियोगिता*
कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कटनी जिले के गौरवपूर्ण इतिहास, विशेषताओं और विशेषकर कटनी के महत्वपूर्ण पर्यटन और प्राकृतिक स्थलों समूचे देश के आम जनमानस और नई पीढ़ी को परिचित कराना है। यह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता सोमवार 10 जून से प्रारंभ होगी । शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर शेष सभी दिवस प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।
जिसमें 10 जून को प्रतियोगिता का कंटेंट और प्रश्न 10 जून की प्रातः 11 बजे से रात्रि 12 बजे प्रसारित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागी को रात 12 बजे तक प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब सब्मिट करने होंगे। 10 जून से प्रतिदिन सुबह 11 बजे कटनी की रोचक जानकारियों से संबंधित एक लघु वीडियो फिल्म निर्धारित कंटेंट (जानकारी) ऑनलाइन साझा की जाएगी। साथ ही इस कंटेंट पर आधारित बहुविकल्पीय 10 प्रश्न ऑनलाइन प्रसारित किए जायेंगे। जिनके उत्तर प्रतिभागी को उसी दिन रात 12 बजे तक ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। अगले दिन सुबह 11 बजे परिणाम घोषित करने के साथ ही नया कंटेंट और नए 10 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रसारित किए जायेंगे। यह क्रम अवकाश दिवसों को छोड़कर अगले 12 दिनों तक जारी रहेगा।