Fri. Nov 1st, 2024

5 लाख बक़ाया, बिना फिटनेस बस की गई जब्त

इंदौर।क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवम सम्भागीय परिवहन  सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोकपरिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनो, सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।इस दौरान 1 बस MP09FA5553 को चेक किया गया तो पाया कि इस पर लगभग 5 लाख मध्यप्रदेश मोटरयान कर बकाया है और बिना फिटनेस के इंदौर से बांसवाड़ा संचालित हो रही है।इसको जब्त किया गया।
   जिसमे वाहनो के फ़िटनेश परमिट बीमा PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया  की भी जांच की जा रही है।।.लोगों को अपने वाहनों पर HSRP  नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। ।। स्कूल वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है । जिसमें  वाहन की गति ,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है।बच्चों, पलकों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है कार्यवाही निरन्तर जारी है।इस दौरान 01 बस MP09FA5553 को चेक किया गया तो पाया कि इस पर लगभग 05 लाख मध्यप्रदेश मोटरयान कर बकाया है और बिना फिटनेस के इंदौर से बांसवाड़ा संचालित हो रही है।इसको जब्त किया गया। 30 अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही कर 50000 से अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *