Sun. Nov 24th, 2024

पिता का दावा- बेटे ने बहू को कूदते देखा पीहर पक्ष बोला- कोमल ने फोन पर कहा था- ये लालची लोग हैं, रिश्ता गलत हो गया

7 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर हुई दुल्हन कोमल की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता दीपक शर्मा ने रिपोर्ट में बताया है- बेटी से दोपहर को बात हुई थी। वो परेशान लग रही थी। उसने कहा था- रिश्ता गलत हो गया ये लोग लालची और धोखेबाज हैं। इसके कुछ देर बाद उसके ससुराल से फोन आया कि जल्दी अजमेर आ जाओ। पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी।

वहीं रोनक (दूल्हे) के पिता नंदकिशोर बंसल ने दावा किया है कि बेटे ने बहू को छत से कूदते देखा था। जब तक वह बचाने पहुंचता बहू कूद चुकी थी।

उन्होंने रोनक के ससुराल पक्ष द्वारा लगाए सभी आरोपों को नाकारा है। कहा- किसी भी प्रकार की बदतमीजी नहीं हुई। ना डिमांड की गई। जो भी दिया वह लड़की वालों ने अपने हिसाब से दिया है। रही शादी के दिन की बात तो शादी ब्याह में बच्चे आपस में मजाक करते रहते हैं। हमने बिना पैसों के बच्ची मांगी थी।

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया- जयपुर वैशाली नगर निवासी कोमल शर्मा (32) की शादी अजमेर के बीके कौल नगर गोकुलधाम अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर-602 निवासी रोनक बंसल से रविवार (7 जुलाई) को शादी हुई थी। कोमल और रौनक की इंटर कास्ट अरेंज मैरिज थी। घर में दुल्हन के आने की रस्में चल रही थी। इसी दौरान इस दौरान दुल्हन को घबराहट हुई। वह अपने पति के साथ छत पर चली गई। पति को बोली कि बैठने के लिए एक कुर्सी लेकर आ जाओ। पति छत पर दूसरी तरफ रखी कुर्सी को लेने के लिए गया। इस दौरान उसने छलांग दी। पति दौड़ता हुआ नीचे भागा और परिवार के साथ हॉस्पिटल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद कोमल के पिता ने देर रात क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस तीन एंगल लेकर चल रही है। इसमें हत्या, सुसाइड और हादसे को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया- मामले में कोमल के पिता दीपक शर्मा ने पति रौनक सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना हादसा, सुसाइड या हत्या है.. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मंगलवार को महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पिता बोले- दहेज में गाड़ी मांगी थी

चित्रकूट राधा मार्ग वैशाली नगर जयपुर निवासी दीपक शर्मा कोमल के पिता हैं। उन्होंने बताया- उनकी तीन लड़कियां एक लड़का है। बड़ी बेटी कोमल की सगाई 7 मार्च 2024 में अजमेर निवासी रौनक बंसल से तय हुई थी। सगाई होने के बाद रौनक और उसके पिता शादी के लिए पैसे मांग रहे थे। इसके बाद रौनक के अकाउंट में 2 लाख रुपए डाल दिए थे। शादी से कुछ दिन पहले बेटी ने हमें बताया था की रौनक दहेज में गाड़ी देने के बात बोल रहा था पर हमने मना कर दिया। इसके बाद परिवार की सहमति से 7 जुलाई को शादी तय हुई थी।

पिता ने बताया- शादी के प्रोग्राम में रस्मों में नेग देने को लेकर काफी कहासुनी हो गई थी। रौनक और उसके परिवार वालों के द्वारा कहा गया था की शादी में कुछ दिया किया नहीं और इनको नेग चाहिए। बार-बार पीछे से दहेज मांग की बात कर रहे थे। लेकिन, हम अनसुना करते रहे और विदाई के बाद सोमवार सुबह 9 बजे जयपुर के निकल गए।

बोलीं थी- लालची हैं धोखेबाज हैं

पिता ने पुलिस को बताया- दोपहर में उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया था तब वह काफी परेशान लग रही थी। बेटी ने कहा था काफी लालची और धोखेबाज लोग हैं। मेरा रिश्ता गलत हो गया और रोते हुए बाद में फोन करने की बोलकर फोन काट दिया था। इसके बाद होने कोमल की सास के द्वारा फोन कर अजमेर आने के लिए बोलकर फोन काट दिया था। जब वह अजमेर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली थी।

पिता ने आरोप लगाया- उनके जयपुर जाने के बाद उसके दामाद रोनक, पिता नंदकिशोर बेटी की सास, ननंद और नंदोई सभी ने उसकी बेटी को दहेज के लिए हैरान व परेशान किया है। जिसके कारण उसकी बेटी कोमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पिता ने शिकायत देकर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

शादी के दौरान हुए विवाद को लेकर कोमल की मां संगीता शर्मा ने बताया- 7 मार्च को ही शादी तय हुई और उसी दिन अजमेर में रोका हो गया था। उस समय कोई भी डिमांड लड़कों वालो के द्वारा नहीं की गई थी। जब हम दोबारा अजमेर आए थे तब हमने लड़के वालों से लड़की के अंगूठी और कपड़ों के बारे में पूछा था। तब लड़के वालों ने कहा था कि आप बता दीजिए लमसम कितना देंगे।

तब हमने लड़के वालों से कहा था कि हमारी स्थिति नहीं है। लेकिन इसके बाद भी 2 लाख देने के लिए कहा था। जिस पर लड़के वाले राजी हो गए थे। कुछ दिनों बाद दूल्हे के पिता ने फोन कर कहा की रौनक आ रहा है उसे 2 लाख रुपए दे देना। पैसों के लिए तीन से चार बार कॉल किया गया। जैसे ही हमारे पास पैसा आया तब हमने लड़कों वालों के अकाउंट में डाल दिए थे।

मां संगीता शर्मा ने कहा- हमने शादी नवंबर में करने के लिए कहा था। लेकिन, लड़के वालों ने इतनी लेट शादी करने से मना कर दिया। बार-बार में लड़के वाले सिर्फ खुद की चला रहे थे। इसके बाद 7 जुलाई का मुहूर्त शादी के लिए निकाला गया था। मां ने आरोप लगाया कि शादी वाले दिन दूल्हे ने ड्रिंक कर रखी थी। इस दौरान मेरी दोस्त से भी बदतमीजी की गई।

शादी में बोला- जूते साफ करो, कोल्ड ड्रिंक लाओ

मां ने आरोप लगाया कि रोनक ने हमसे बदतमीजी की कहा कि मेरे जूते लो और अच्छे से साफ कर मुझे पहनाओ। हमारे लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर के आओ। जब कोल्ड ड्रिंक लेकर आए तब उसे गर्म बताकर कहा कि इसे ले जाओ मेरा पीने का मूड नहीं। जब बाद में कोल्ड ड्रिंक लेकर चले गए तब वापस से उसने कहा कि अब मेरा मन कोल्ड ड्रिंक पीने का है, वापस लेकर आओ। इस तरह से हमें परेशान किया। लेकिन फिर भी हमने कुछ नहीं कहा था।

मां ने कहा कि बेटी का पग फेरा शुक्रवार को करवाने का था। लेकिन दूल्हे के परिवार वाले बेटी को अपने साथ ले गए और कहा- रविवार को बेटे के साथ उसे भेज देंगे। रविवार को बेटी को घर बुलाने के लिए कहा तब भी उन्होंने कहा कि घर में रिश्तेदार आए हुए हैं, अभी नहीं भेज सकते हैं। बाद में कहा कि सावन में बेटी को 10 दिन के लिए भेज देंगे। बहन सोनाली ने आरोप लगाया कि शादी वाले दिन जमाई (रौनक) और अन्य रिश्तेदारों का 5100 का लिफाफा बना कर देने की डिमांड की गई। फेरो के दौरान सब लोगों के सामने बहन से गुस्सा होकर बदतमीजी भी की गई थी। हमसे लड़के वालों के द्वारा अलग-अलग लिफाफे बनवाए गए थे। रिश्ता तय करने से पहले लड़के के द्वारा ड्रिंक नहीं करने और गुटका नहीं खाने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि लड़के के द्वारा ड्रिंक करने के साथ गुटखा भी खाया जाता है। यह बात हमसे छुपी गई थी।

दूल्हे के पिता नंदकिशोर बंसल ने पीहर पक्ष के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा- आज तक किसी तरह की कोई डिमांड नहीं की। हमने बिना पैसे के बच्ची मांगी थी। दहेज को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की गई थी। पीहर पक्ष ने आगे होकर 2 लाख देने की बात कही थी। लेकिन, हमने इसे लेकर मना कर दिया गया था। लेकिन, उन्होंने ही जबरदस्ती पैसे ट्रांसफर करवाए थे।

पिता ने कहा कि जो भी पीहर पक्ष ने शादी वाले दिन बदतमीजी और बदसलूकी के आरोप लगाए वह सभी आरोप झूठे हैं, आपस में शादी का माहौल था बच्चे मजाक ही कर रहे थे। उन्होंने कोई लिफाफे भी नहीं मांगे थे। सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। पिता ने कहा- रोनक ड्रिंक नहीं करता है।

पिता का दावा रोनक ने कूदते देखा था

रोनक के पिता नंदकिशोर ने बताया- परिवार घर पर था और मेहमान वापस अपने-अपने घरों को जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बेटे ने छत पर स्थित स्टोर की चाबी मांगी। वह कभी स्टोर में नहीं गया। ऐसे में जब उससे पूछा तो रौनक ने कहा- कोमल को घबराहट हो रही है। दोनों छत पर ऊपर जा रहे हैं।

इसके बाद रोनक और कोमल छत पर चले गए। ऊपर जाने के बाद कोमल ने रोनक को कुर्सी लेने के लिए भेज दिया था। इसी दौरान रौनक ने देखा कि कोमल छलांग लगा रही थी। वह जब तक कोमल तक पहुंचता वह नीचे कूद चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed