मुस्लिम देश यूएई में लगाया ‘फ्री फ़िलिस्तीन’ का नारा, मिली सजा
दुबई। भारत की सड़कों पर ‘फ्री फिलिस्तान’ का नारा लगाया जा रहा है। नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तान का नारा लगा रहे हैं। यहां किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि मुस्लिम देश यूएई में ‘फ्री फिलिस्तान’ का नारा लगाने वालों को सजा दी गई।
मुस्लिम राष्ट्र यूएई ने ग्रेजुएशन समारोह में ‘फ्री फ़िलिस्तीन’ के नारे लगाने वाले विश्वविद्यालय के छात्रों पर तुरंत कार्रवाई की। उसे देश से बाहर निकाल दिया। छात्रा आयशा अहमद ने फ़िलिस्तीन समर्थक नारे लगाए थे। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने ‘क़ानून और व्यवस्था में खलल डालने’ के आरोप में हिरासत में लिया था।
छात्रों ने फलीस्तीन के स्कार्फ़ भी कार्यक्रम के दौरान ओढ़ रखे थे। छात्रों को निकाले जाने की सूचना दिए जाने से पहले उसे पूछताछ के लिए रात भर हिरासत में रखा गया।
ऐसी खबरें हैं कि मुस्लिम राष्ट्र यूएई इजरायल की अपनी राजनयिक मान्यता को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। इसके मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है।