UP से आए बारातियों की जीप पलटी, एक की मौत 24 बाराती हुए घायल; बाइक सवारों को चपेट में लिया, शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा
धौलपुर में रविवार रात करीब 10:30 बजे 30 बारातियों से भरी एक जीप बेकाबू होकर पलट गई। जीप ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी इसके बाद बेकाबू हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। एक बाराती की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। बारात यूपी के आगरा जिले के बिरगमा गांव से राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के फूलपुरा गांव आई थी। लौटते वक्त हादसा हो गया।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया- जीप में ड्राइवर समेत 30 बाराती थे। सैंपऊ के फूलपुरा गांव में शादी समारोह में भोजन कर बाराती आगरा के लिए निकले थे। इसी दौरान राजौरा खुर्द गांव (धौलपुर) के पास सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में जीप दो बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई पलट गई।
हादसे में बाइक सवार बैजो गांव (सैंपऊ, धौलपुर) निवासी सेमरा और रामदीन निवासी नगला रोई (धौलपुर) सहित 25 बाराती घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत सहित कोतवाली थाने का स्टाफ अस्पताल पहुंचा। घायलों को सैंपऊ अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर जिला अस्पताल भेजा। एक घायल बाराती चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह निवासी बिरगमा ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।