नोयडा। नोयडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर साइबर ठगों ने 16.50 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निकाल ली। य़ह राशि 89 अलग अलग खातों में ट्रांसफर की गई। सैक्टर- 62 स्थित इस बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। एसीपी विवेक रंजन ने बताया कि 89 खातों में पैसे ट्रांसफ़र करने की बात सामने आयी है।
मैनेजर सुमित ने पुलिस को बताया कि पहली बार 17 जून को आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेन्स शीट में करीब 3.61 करोड़ रुपये का अन्तर पाया गया था। इस अन्तर के लिए आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम के लेनदेन की जांच शुरू की। 18 जून को जब फिर से जांच की गई तो इसमे बैलेंस शीट का अन्तर बढ़कर 16 करोड़ से ज्यादा हो गया।