तुला राशि में बनने जा रहा है मालव्य राजयोग, 4 राशियों का चमकेगा भाग्य का सितारा, अपार धनलाभ-पद- प्रतिष्ठा के प्रबल संकेत
ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है। हर एक ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है। इस दौरान ग्रहों की चाल बदलने से युति और राजयोग का निर्माण होता है । इसी क्रम में सितंबर में प्रेम, सौंदर्य और सुख के कारक शुक्र 12 महीने बाद स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा, जो 4 राशियों की किस्मत चमकाने वाला साबित होगा।आईए जानते हैं कौन सी है वो लकी राशियां…….
कुंभ राशि : कुंभ राशि : मालव्य राजयोग का बनना कुंभ राशि के जातकों के लिएअनुकूल साबित हो सकता है। सितंबर से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। किस्मत का साथ मिलेगा। देश- विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है। किसी प्रॉपर्टी या फिर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए समय बहुत अच्छा है। काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं।किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मकर राशि : मालव्य राजयोग जातकों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। व्यापारियों को कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। आय में वृद्धि हो सकती है, आय के नए नए स्त्रोत बन सकते हैं। अधूरी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है। बेरोजगारों को नौकरी का लाभ मिल सकता है। व्यक्तित्व में निखार आएगा। नौकरीपेशा को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। व्यापार का विस्तार हो सकता है। जीवन में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
मेष राशि : मालव्य राजयोग जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। किस्मत साथ मिलेगा। आय के साधनों के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। इस दौरान अविवाहित लोगों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। इस अवधि में आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं।
तुला राशि : शुक्र का अपनी स्वराशि में गोचर और मालव्य राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है।भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी बदलने के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। नई नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते है। रक्षाबंधन के बाद वैवाहिक जीवन शानदार रह सकता है। जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। लंबे समय से सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। अविवाहितों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकते है। आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। इस समय पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
कब बनता है कुंडली में मालव्य राजयोग
ज्योतिष के मुताबिक, मालव्य योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना जाता है और यह बेहद चमत्कारिक योग माना जाता है। मालव्य राजयोग शुक्र से संबंधित है, जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य राजयोग बनता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)