Fri. Nov 1st, 2024

जमीन के टुकड़े के विवाद में सगे भाइयों के परिवारो में चलीं गोलियां दो घायल , एक की हालत गम्भीर

मुरैना। मुरैना जिले में अपराध कम होने का नाम नही ले रहे है । सबसे ज्यादा अपराध परिवार में जमीन सम्बन्धी बंटवारों को लेकर हो रहे हैं । आज फिर इसी तरह की   पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर गोलियां चलीं । इस गोलीबारी में दोनो ही पक्ष के एक एक व्यक्ति को गोली लगी । घायल होने के बाद उन्हें गम्भीर हालात में जिला हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है । गाँव मे तनाव और दहशत का माहौल है जिसे देखते हुए वहां काफी पुलिस बल तैनात है ।

भाइयों में जमीन को लेकर पुराना विवाद 

बताया गया है कि यह मामला मुरैना जिले के देवगढ़ थाना इलाके में स्थित बरवासिन गाँव का है । इस गाँव मे रहने वाले दो भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा है जिसको लेकर अक्सर विवाद होते रहते है। इन दोनों के परिवार अलग बगल में ही रहते है और दोनो के बीच अक्सर  मामूली बातों को लेकर झगड़ा – फसाद और मुंहवाद होता रहता है। कई बार मारपीट तक हो गई। लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नही था कि वे एक दुसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे।

आधी रात के बाद हो गए खून के प्यासे

पुलिस में दर्ज जानकारी के अनुसार  देवगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवासिन गांव में गुरुवार – शुक्रवार की दरम्यानी रात 3:00 बजे दोनों भाइयों के परिवारों में फिर विवाद शुरू हो गया । पहले गाली गलौज और फिर हाथापाई। दोनो ही पक्ष थोड़ी ही देर में हिंसक हो गए और  लाठी डंडों  को लेकर आमने सामने आ गए । दोनो पक्षों की आंखों में खून सवार था । देखते ही देखते दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया और फिर घरों से बंदूकें उठा लाये । इसके बाद गांव के सुघर सिंह और अमर सिंह है दोनों भाइयों की तरफ से जमकर गोलियां चली।

दो घायल , एक गम्भीर ग्वालियर रेफर

घटना के बाद घायलों को लेकर दोनो पक्षो के परिजन  जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे । पुलिस के अनुसार  सुघर सिंह के पक्ष के मातादीन तथा अमर सिंह के पक्ष के  जोगेंद्र इस झगड़े में  घायल घायल हुए है । गंभीर स्थिति को देखते हुए मातादीन को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा  गया है । सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी  मौके पर पहुंचे ।   गांव के बाद घायल व परिजनों से अस्पताल में भी  संपर्क किया।  दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तनाव और दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है । फिर टकराव की आशंका के मद्देनजर गाँव मे काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अफसर भी पूरी निगाह रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *