Fri. Nov 1st, 2024

राष्ट्रपतियों को मिले उपहार हो सकते हैं आपके, बस करना होगा ये काम

नई दिल्‍ली। देश के राष्‍ट्रपतियों को विभिन्‍न अवसरों पर उपहार मिलते रहे हैं। उन्‍हें पुरस्‍कार अब आपके हो सकते हैं। बस इसके लिए राष्‍ट्रपति भवन की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक काम करने होंगे।

राष्ट्रपति भवन ई-उपहार नामक एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को भेंट किये गए चुनिंदा उपहारों की नीलामी करेगा। इस पोर्टल का शुभारंभ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा 25 जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया था।
पहले चरण में लगभग 250 बेहतरीन उपहारों की नीलामी की जाएगी। बोली 5 अगस्त से लेकर 26 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी। बोली की अवधि समाप्त होने के बाद ये वस्तुएं उच्चतम बोली लगाने वालों को सौंप दी जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *