आज 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मेघगर्जन-बिजली और तेज हवा, मौसम विभाग की चेतावनी,अगस्त से फिर बदलेगा वेदर
बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम और मानसून की बढ़ती सक्रिय के चलते फिलहाल 4 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। चार-पांच दिन तक उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।इधर, अगस्त के प्रथम सप्ताह में भी राज्य में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से झमाझम बारिश के आसार है।आज 16 जिलों में बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज मंगलवार जालोर, टोंक, जैसलमेर और श्रीगंगानगर मेघगर्जन वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट तो अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। फिलहाल अगले चार-पांच दिनों तक बारिश का दौर जरी रहेगा। अगस्त के पहले सप्ताह में बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी।