Fri. Nov 1st, 2024

अंतराज्यीय बदमाश चढ़ा बाह पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश

आगरा: बाह क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को थाना पुलिस व एस ओ जी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली । मौके से एक बदमाश भागने में हुआ सफल।

विगत 21 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार दंपति बाह से फिरोजाबाद जा रहे थे कि रास्ते में पल्सर सवार दो युवक नवल किशोर की पत्नी से बैग छीन कर ले गए थे। इस घटना की प्राथमिकी 24 जुलाई को थाना बाह में नवल किशोर के द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि शिक्षिका के पर्स में₹900 नगद एक मोबाइल ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, आदि सामान पल्सर सवार लूट कर ले गए।

बाह क्षेत्र में हुई इस घटना के खुलासे को लेकर रामपाल सिंह थाना प्रभारी लगातार छानबीन कर रहे थे। इसी क्रम में मुखबर की सूचना पर रामपाल सिंह थाना प्रभारी बाह पुलिस टीम के साथ रामनरेश एसओजी प्रभारी टीम को लेकर बाह बटेश्वर रोड पर बिजकोली रेलवे क्रॉसिंग के पास जाकर बदमाशों को घेर लिया।

बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने धर दबोचा रामपाल सिंह थाना प्रभारी बाह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज पुत्र तेजपाल निवासी नूरपुर मोहरा नारगंज थाना डौकी आगरा बताया वही दूसरा अभियुक्त सत्य प्रकाश पुत्र पप्पू निषाद निवासी नूरपुर मोहरा नारगंज थाना डौकी आगरा मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया के पकड़े गए अभियुक्त से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल एक 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोका बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों जिसमें थाना बाह, थाना एत्मादोला ,थाना सदर, थाना सिकंदरा, थाना डोकी, थाना कागारोल आदि में अपराधिक मामले दर्ज हैं साथ ही थाना प्रभारी ने बताया मौके से फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *