Mon. Nov 18th, 2024

घर बनाना होगा आसान, सरिया और सीमेंट की बोरी हुई सस्ती

प्रति वर्ग फुट निर्माण लागत कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे कि जगह, कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता, इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मजदूरों की दिहाड़ी। बाजार में मंदी के चलते लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में गिरावट आ गई है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 से 20 मिमी बंसल टीएमटी सरिया की कीमत 56 हजार रुपये प्रति किलो है। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरिया अपने पांच साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। फैक्ट्रियों में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 53 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है।

साइज के हिसाब से सरिया का रेट
6 एमएम सरिया रेट- 6,200 रुपये प्रति क्विंटल
10 एमएम सरिया रेट- 5,750 रुपये प्रति क्विंटल
12 एमएम सरिया रेट- 5,670 रुपये प्रति क्विंटल
16 एमएम सरिया रेट- 8,100 रुपये से 8,190 रुपये प्रति क्विंटल
आज का सीमेंट रेट
मार्केट में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत 310 से 350 रुपये चल रही है। इनके रेट कंपनियों के हिसाब से अलग हो सकते हैं। बाजार में अंबुजा सीमेंट के 50 किलो बैग की कीमत 330 से 340 रुपये है। आइए जानते हैं ओपीसी सीमेंट बैग की कीमतें कितनी हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट- 330 रुपये
अंबुजा सीमेंट- 330 रुपये
एसीसी सीमेंट- 375 रुपये
बिरला सीमेंट- 375 रुपये
जेके लक्ष्मी सीमेंट- 390 रुपये
डालमिया सीमेंट- 410 रुपये
जेपी सीमेंट- 390 रुपये
श्री सीमेंट- 350 रुपये
बैंगर सीमेंट- 380 रुपये
कोरोमंडल सीमेंट- 370 रुपये
नोट- यहां दी गई कीमतें थोड़ी बहुत बदल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *