आफत की बरसात 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, बहने से दो की मौत
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश से नदियां उफान पर रहीं। कई जगह बाढ़ जैसे हालात रहे। कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से संपर्क कट गया। रायसेन में रात भर से तेज बारिश का दौर जारी है। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका के सामने जल भराव की स्थिति बनी। सीएमएचओ कार्यालय में भी बारिश का पानी भर गया। बारना डेम का जल स्तर 346.48 मीटर पर पहुंचा गया है।
वहीं हलाली के गेट भी खुलने की स्थिति बन रही है। जिले भर में अब तक 25 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल से डेढ़ इंच ज्यादा है। अशोकनगर में ओर नदी उफान पर आ गई, जिससे कजराई की पुलिया पर पानी आने से रास्ता 4 घंटे बंद रहा। 24 घंटे में जिले में 44.25 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सीहोर के अहमदपुर थाना अंतर्गत छोटी मगर्दी के पास नाले को पार करते समय तेज बहाव में एक युवक बह गया। इस दौरान रपटे पर नाले का चार से पांच फीट पानी था।
वहीं, श्योपुर जिले में 85 मिमी (3.4) इंच तो बड़ौदा में सर्वाधिक 105 मिमी (4.13) इंच पानी बरसा। इससे जहां श्योपुर कोटा हाईवे के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों पर आवागमन बंद हो गया, तो वहीं बड़ौदा में तीसरी बार बाढ़ आ गई है, जिसमें नाले को तैरकर पार करने के फेर में 15 वर्षीय किशोर देवेंद्र पुत्र महावीर रजक बह गया।
बड़ौदा में पांडोला का तालाब फूट गया और उसका पानी खेतों में घुस गया। इससे पांडोला और जाट बमोरी का रास्ता बंद हो गया। शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों में एक साथ बारिश हुई है। पिछोर में सबसे ज्यादा 117 मिमी और खनियाधाना में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पोहरी में लगातार 30 घंटे रिमझिम पानी बरसने से वार्ड 11 में जगह जगह पानी भर गया।
दतिया : मजदूरों की झोपड़ी डूबीं, ऊंचाई पर पहुंचकर बचाई जान
सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुई एक तस्वीर ने अधिकारियों में खलबली मचा दी। तस्वीर सेंवढ़ा अनुभाग के ग्राम रुहेरा की थी जिसमें गांव में बाढ़ और कुछ मकान डूबे बताए गए। कलेक्टर ने एसडीएम व थाना प्रभारी को मौके पर भेजा। दरअसल ग्राम रुहेरा के बाहर पुलिया का निर्माण में लगे मजदूरों की झोपड़ियां डूब गईं। मजदूरों ने ऊंचाई पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।
विदिशा में बैंक के अंदर पानी भरा
शहर में गुरुवार अलसुबह से तेज बारिश शुरू हो गई। इससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं। एसएटीआई के पास सेंट्रल बैंक के अंदर और बाहर पानी भर गया। ग्राहकों को घुटने-घुटने पानी से गुजरना पड़ा। बैंक कर्मचारी भी परेशान होते रहे। जिले में अब तक 584.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।
सिरोंज में अच्छी बारिश के लिए मन्नत
क्षेत्र में अच्छी बारिश और केथन डेम भरने की अर्जी लेकर गुरुवार को सौ से अधिक महिलाएं 14 किमी पदयात्रा करते हुए देवपुर में बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचीं। सुबह उन्होंने हाजीपुर में स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोगों ने बताया कि आसपास के सभी इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है सिरोंज में पानी तो गिर रहा है लेकिन ऐसा नहीं जिससे की डेम भर जाए। हम सब बाबा के दरबार में डैम भरने की अर्जी लेकर ही आए हैं।