महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की पिटाई का हाई वोल्टेज ड्रामा,डेमेज इमेज कंट्रोल में सख्त कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना परिसर में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन की पिटाई का हाई वोल्टेज ड्रामा ने यूपी पुलिस की काफी छबि को बिगड़कर रख दिया।यानी पुलिस की इमेज की बुरी तरह से किरकिरी हो गई।ऐसे में इमेज को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।जहा विडियो सामने आने के बाद रकाबगंज थाने की महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है।वहीं उनके दोस्त इंस्पेक्टर पवन नागर के परिवार वालों को जेल भेज दिया गया है।इस मामले में निलंबित इंस्पेक्टर शैली राणा ने इंस्पेक्टर पवन नागर के परिवार पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला करने जैसे आरोप लगाया ओर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।ऐसे में करीब 6 पुलिस कर्मी वीडियो बनने के मामले में निलंबित हुए।पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी और परिजनो को भी पकड़ा कर जेल भेजा गया है।माना जा रहा है कि यूपी पुलिस के आला अफसर डेमेज इमेज कंट्रोल की कोशिश में नया फरमान ला सकते है।