Fri. Nov 22nd, 2024

हिन्दू बटेंगे तो कटेंगे; योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा और उनके विरोधियों ने क्या दी इस पर प्रतिक्रिया?

लखनऊ उत्तर प्रदेश: अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditya nath )एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसको लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। यह बयान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार।को लेकर दिया था और उन्होंने बयान में ऐसा कुछ कह। दिया जो कुछ विशेष लोगों को नागवार गुजरा और उन्होंने इस बयान के विरोध में बयानबाजी शुरू कर दी। लेकिन योगी आदित्यनाथ भी अपने बयान के विरोध में बात करने वालों पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।

भारत के हिंदुओं को सचेत करने के लिए यूपी के सीएम योगी का दिया गया बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ हैदराबाद के ‘भाईजान’ असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आया है. ओवैसी ने इस बयान को सांप्रदायिक बताते हुए सीएम योगी की आलोचना की है। ओवैसी ने भड़ास निकालते हुए कहा कि योगी राज में मुसलमानों पर रोज अत्याचार हो रहा है. उनके घरों पर बिना कोई मौका दिए बुल्डोजर चलाया जा रहा है और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है. सीएम योगी पर भड़कते हुए बड़े मियां ने कहा कि वे खुद लोगों को बांटने का काम करते हैं और इल्जाम दूसरों पर डालते हैं।AIMIM नेता इतने पर नहीं रुके. ओवैसी ने सवालों की बरसात करते हुए कहा, ‘योगी ने कहा था कि ठोक देंगे. वे अब किससे कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. क्या जिस तरह हसीना ने बांग्लादेश में लोगों पर गोली चलवाई थी, वैसे ही वे भी अब गोली चलवाएंगे क्या?’

योगी के बयान पर पलटवार करने में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहे. ओवैसी के सुर में सुर मिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी विदेश मामलों में दखल देने की कोशिश न करें. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए इस तरह के बयान देकर हाईलाइट होना चाह रहे हैं. सपा सुप्रीमो ने कहा कि ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है. अखिलेश ने पीएम मोदी को सलाह दी कि उन्हें योगी को समझाना चाहिए।

योगी ने कहा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है सारी दुनिया देख रही है। इसलिए एक रहें और नेक रहें. हिंदुओं को एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. उन्होंने इसे राष्ट्रहित के लिए सही बताया। सीएम योगी ने हिंदुओं को जातियों में बंटने के बजाय एकजुट रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *