Mon. Apr 28th, 2025

पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी भी रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में शामिल हुए

ग्वालियर। ग्वालियर में गत दिवस संपन्न हुई रीजनल इण्डस्ट्री कान्कलेव में उच्च शिक्षा विभाग सहित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसमें मुख्यमंत्री डा मोहन सिंह यादव , मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मप्र के कई मंत्री और करण अडानी जैसे भारतीय उद्योग जगत के नेता और अंबानी के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इस कान्कलेव में आईपीएस अधिकारी पूर्व डीजी रहे एनके त्रिपाठी ने भी शिरकत की।
पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी ने रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा में निवेश के लिए चर्चा पैनल का हिस्सा बने थे। इसके लिए उन्होंने निवेश के लिए चर्चा करने के लिए आमंत्रित करने पर आभार माना है। उन्होंने कहा कि मैंने शिखर सम्मेलन और अपनी भागीदारी का भरपूर आनंद लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *