मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल पर आज सीमांकन को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में एसपी कार्यालय में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न – परनामी इलेक्ट्रॉनिक के सामने वाली रोड 7 मीटर चौड़ी रहेगी
काशीपुर। काशीपुर के एसपी कार्यालय के स्थान पर करीब 19 करोड़ की लागत से बनने जा रही मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल पर आज सीमांकन को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में एसपी कार्यालय में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, वहीं दूसरी और नगर के तमाम व्यापारी इसके सीमांकन का विरोध करते नजर आए।
केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई व विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी आदि का कहना है सीमांकन में बाजार की और जाने वाली एक मात्र सड़क जिससे होकर वाहन पार्किंग में जायेंगे छोटी कर दी है जिसे कम से कम 7 मीटर तक होना चाहिए। बैठक में आए एडीएम पंकज उपाध्याय से व्यापारियों ने मुलाक़ात की तो एडीएम श्री उपाध्याय ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए इसके समाधान का आश्वासन दिया।