निगमायुक्त ने शहर में निरीक्षण कर देखी समस्यायें
ग्वालियर। गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जोन कार्यालय पर अव्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने नाराजगी जताई तथा कार्यालय की जर्जर दीवार को लेकर तत्काल दीवाल की मरम्मत कराने तथा जर्जर हिस्से को हटाने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 38 एवं 39 के कर संग्रहक अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त वैष्णव ने एबी रोड स्थित बिजली घर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय पार्षद भगवान सिंह कुशवाह से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस वार्ड मंे निरीक्षण हो उस वार्ड का कर संग्रहक भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहें। यहां से निगमायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 एवं महाराज बाडे पहुंचे और यहां का निरीक्षण कर सभी कमर्शियल क्षेत्र में डस्टबिन लगाने के निर्देश क्षेत्राधिकारी को दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही पार्किंग में सुरक्षा की दृष्टि से नेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही महाराज बाडे पर सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर संविधान की मूल प्रति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी के बाहर से निगमायुक्त श्री वैष्णव ने ठेले हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिकरवार, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।