Mon. Nov 25th, 2024

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:59 विकेट ले चुके अश्विन बन सकते हैं नंबर-1, स्टुअर्ट ब्रॉड और पैट कमिंस ही उनसे आगे

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किए हैं। इस उपलब्धि के साथ ही वे ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में भी सबसे ज्यादा 59 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उनके बाद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन हैं। हालांकि ओवरऑल अश्विन टॉप-5 विकेट टेकर में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस 14 टेस्ट में सबसे ज्यादा 70 विकेट लेकर टॉप पर काबिज हैं। उनके बाद इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 17 मैच में 69 विकेट लिए।

अश्विन के 400 टेस्ट विकेट पूरे होने पर अहमदाबाद में केक काटकर जश्न मनाया गया।
अश्विन के 400 टेस्ट विकेट पूरे होने पर अहमदाबाद में केक काटकर जश्न मनाया गया।

 

अगला टेस्ट ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी
फिलहाल, इंग्लैंड टीम टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो चुकी। टीम इंडिया फाइनल में लगभग पहुंच ही चुकी है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी होगा। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो ऑस्ट्रेलिया भी रेस से बाहर हो जाएगी। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड और पैट कमिंस को आगे मौका नहीं मिलेगा, जबकि अश्विन के पास 2 टेस्ट खेलने का मौका होगा। अश्विन टॉप विकेट टेकर बनने से सिर्फ 12 विकेट ही दूर हैं। वे जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे लगता है कि वे यह उपलब्धि भी हासिल कर लेंगे।

सीरीज में अश्विन टॉप विकेट टेकर
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 3 टेस्ट में अश्विन ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 9 और दूसरे मैच में 8 विकेट झटके थे। डे-नाइट टेस्ट में अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए थे। सीरीज में अश्विन के बाद अक्षर पटेल ने 2 टेस्ट में 18 विकेट और तीसरे नंबर पर इंग्लिश स्पिनर जैक लीच ने 3 मैच में 16 विकेट लिए हैं।

अश्विन नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बने
अश्विन ने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में हासिल की। अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अब तक 100 टेस्ट में 399 विकेट लिए हैं।

सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 77वें टेस्ट में यह सफलता हासिल की। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अपने 72वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। इससे पहले भारतीय प्लेयर्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 85वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *