ट्रामा सेंटर में आग, अफरा तफरी मची, एक मौत,अस्पताल प्रशासन ने पल्ला झाड़ा
ग्वालियर (मनीष नायक)।मंगलवार की सुबह जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू मे आग लग गई थी।घटना सामने आते ही मरीजों को बाहर शिफ्ट किया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई है।मृतक कांग्रेस में पदाधिकारी थे।
जेएएच के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में सुबह एयर कंडीशनर का कम्प्रेसर पाइप फटने से आग लगा गई।घटना के वक्त आईसीयू में 10 मरीज थे। आग के चलते अफरा तफरी मच गई।हालाकि वहा मौजूद मेडिकल स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। लेकिन फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग की चपेट में आ गया था जिससे आईसीयू में धुआं भर गया।इस दौरान आईसीयू में भर्ती मरीजों ओर ट्रामा सेंटर के मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।लेकिन एक मरीज के मौत की खबर सामने आई।मृतक मरीज का नाम आजाद खान (उम्र 55 वर्ष )वेंटिलेटर पर थे। जो शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।अस्पताल प्रशासन ने मरीज आजाद की मौत को लेकर कहा है कि अग्नि दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है।