Fri. Nov 1st, 2024

यात्रियों के लिए जरूरी खबर, सितंबर-अक्टूबर में चलेगी 1 दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को होगा फायदा, 20 ट्रेनें रद्द,देखें शेड्यूल

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रास्ते आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा लखनऊ मंडल के वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं. एवं वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खण्ड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खण्ड के दोहरीकरण एवं जंघई यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी

इन ट्रेनों से आने वाले त्यौहार (गणेश चतुर्थी, दशहरा, छठ और दिवाली) के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं

सितंबर अक्टूबर में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 4 सितंबर से 1 जनवरी तक किया जायेगा।धनबाद से बुधवार को सुबह 10.10 बजे खुलकर,पारसनाथ,कोडरमा, गया, सासाराम, 3.35 सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ट्रेन कोयंबटूर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल सात सितंबर से चार जनवरी तक कोयंबटूर से शनिवार दोपहर 12.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को दोपहर 1 बजे गया, 2.30 बजे कोडरमा, पारसनाथ होते हुए शाम 5.10 बजे धनबाद पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व ट्रेन संख्या 05005 गोरखपुर से अमृतसर के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी।  गोरखपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गोरखपुर के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक वीरवार को खुलेगी।  अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 05050 /05049 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 05049 छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05049 छपरा से सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गाड़ी संख्या 05050 छपरा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05050 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  7. गाड़ी संख्या 04681 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 10 अक्टूर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार की रात 11:45 पर कोलकाता से खुलेगी।शुक्रवार की सुबह 5:15 पर धनबाद व शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंचेगी। 04682 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार रात 11:20 पर रवाना होगी।गुरुवार सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
  9. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन में रूकेगी।
  10. गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी।
  11. गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन में रूकेगी।
  12. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
  13. गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
  14. गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर त्यौहार स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक संतरागाछी स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की रात 10:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 03:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल 03 अक्टूबर से लेकर 21नवंबर तक अजमेर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार की रात 11:40 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
  15. एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01053 बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी।गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 20:30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  16. एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01009 सोमवार और शनिवार (26, 28 .10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
    वापसी में 01009 मंगलवार और रविवार (27,29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को 18:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  17. एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 01043 गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01044 शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को 23:20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  18. एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01045 मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।01046: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  19. एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01045 मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।वापसी 01046 बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  20. एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 01123: शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024, और 03.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन 01124 शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 21:15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07:25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस  अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त तक ।
  2. 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त तक ।
  3. 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक ।
  4. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक ।
  5. 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को निरस्त ।
  6. 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को निरस्त ।
  7. 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक निरस्त ।
  8. 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त ।
  9. 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक निरस्त ।
  10. 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त ।
  11. 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 10 और 13 सितंबर को निरस्त।
  12. 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 12 और 15 सितंबर को निरस्त।
  13. 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 7 और 14 सितंबर को निरस्त।
  14. 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 और 16 सितंबर को निरस्त ।
  15. 12 से 14 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल ।
  16. 12 से 15 सितम्बर तक 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल ।
  17. 12 सितम्बर को 22541 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस और 13 सितम्बर 2024 को 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल।
  18. 03 से 22 सितम्बर तक 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू विशेष और 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी कैंसिल ।
  19. 03 से 22 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05117 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष और 05118 मां बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *