चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की रणनीति:विकेटकीपर बेन फोक्स बोले- मोटेरा में फिर से पहली ही बॉल से टर्न देखने को मिल सकता है, हम इसके लिए तैयार हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मार्च से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का मानना है कि चौथे टेस्ट में भी पहली बॉल से ही टर्न देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस बार स्पिन को लेकर तैयार है। भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
चौथे टेस्ट के लिए तैयार है इंग्लिश टीम
फोक्स ने कहा कि अगला टेस्ट चिंता का विषय नहीं है। हमें पता है कि हमें किस तरह की पिच मिलने वाली है। टीम इंडिया अपने होम कंडिशन और रणनीति का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। इसलिए हम उसी मुताबिक तैयारी भी कर रहे हैं।
किरण मोरे ने की थी फोक्स की तारीफ
28 साल के फोक्स ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में अपने विकेटकीपिंग स्किल से देश-विदेश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीता था। भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने उन्हें भारत का दौरा करने वाले अब तक के बेस्ट विकेटकीपर्स में से एक बताया है। मोरे ने कहा था कि फोक्स के हेड एंड हैंड पोजिशन में परफैक्ट बैलेंस है।
भारत में विकेटकीपिंग को एंजॉय कर रहे फोक्स
फोक्स ने कहा कि वे भारत में विकेटकीपिंग को एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई पिचों की तरह भारतीय पिचों पर बाउंस स्थाई नहीं है। जब गेंद स्पिन होती है, तो विकेटकीपिंग में मजा आता है। श्रीलंका में एक चीज मैंने नोटिस किया कि अगर वहां बॉल स्पिन हो रही है, तो वह होती ही रहेगी। आपको पता होता है कि कोई भी बॉल सीधी नहीं रहेगी।
पिंक बॉल ने तीसरे टेस्ट में काफी परेशान किया
फोक्स ने कहा कि पिंक बॉल ने तीसरे टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों को बेहद परेशान किया। उन्होंने कहा कि पिंक बॉल ज्यादा स्पिन और स्किड होती है। मोटेरा विकेटकीपिंग के लिहाज से सबसे मुश्किल पिचों में से एक है। पिछले 2 टेस्ट ने मेरी कड़ी परीक्षा ली है। मैंने कभी गेंद को इतना टर्न होते हुए नहीं देखा। शुरुआत में दोनों पिचें साधारण दिख रही थीं। ऐसा लग रहा था कि 5 दिनों तक टेस्ट चलेगा।
चौथे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहूंगा
फोक्स ने कहा- पहले टेस्ट के बाद हमें लगा कि ये भारत के ट्रेडिशनल विकेट की तरह होगा। पर दूसरे टेस्ट से हमें पता चल गया कि पहले दिन से बॉल का टर्न होना मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और स्कोरबोर्ड पर रन डालने होंगे। अगले टेस्ट में मैं और अच्छी बल्लेबाजी करना चाहूंगा।