Tue. Dec 3rd, 2024

शिक्षक दिवस पर इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, बढ़ाया FD पर ब्याज, 399 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 7.80% रिटर्न

शिक्षक दिवस के अवसर पर पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने  3 करोड रुपए से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। बैंक ने बैंक ने 10 से 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा अलग-अलग टेन्योर में किया है। नई दरें 5 सितंबर गुरुवार से प्रभावी हो चुकी हैं।

सरकारी बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर 4.25% से लेकर 7.30% तक ब्याज सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजंस के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.80% है। बैंक 1 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6. 85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज ऑफर कर रहा है।

इन एफडी टेन्योर पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न (Fixed Deposit Interest Rates)

333 दिन के मानसून धमाका  डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों 7.65% ब्याज दे रहा है। 399 दिन के मानसून धमाका प्लस डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज मिल रहा है। 360 दिन के स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.10 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज बैंक दे रहा है। इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल के एफडी पर भी बैंक सामान्य नागरिकों को 7. 15% और वरिष्ठ नागरिकों को 7. 65% ब्याज ऑफर कर रहा है।

एफडी टेन्योर और सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें Bank Of Baroda FD Rates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed