नशे में घुत टीचर ने छात्रा के बाल काटे, टीचर ने अपशब्द तक कहे
रतलाम: रतलाम के सेमलखेड़ी-2 प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के बाल काटने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है, जब शिक्षक वीर सिंह मईड़ा नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और कक्षा में एक छात्रा की चोटी कैंची से काट दी। इस दौरान छात्रा रोती रही, जबकि क्लास में मौजूद अन्य छात्राएं चीखने लगीं। शोर सुनकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा और शिक्षक की हरकत पर आपत्ति जताई, लेकिन शिक्षक ने अपशब्द कहते हुए जवाब दिया, “जो करना है कर लो।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें टीचर के हाथ में कैंची और छात्रा की कटी हुई चोटी फर्श पर पड़ी दिख रही है। जब व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो शिक्षक ने इसे लेकर भी कोई परवाह नहीं की और कहा कि कोई कुछ नहीं कर सकता।
स्थानीय निवासी गौतम ने बताया कि बच्चों की चिल्लाहट सुनकर जब वे स्कूल पहुंचे, तो देखा कि शिक्षक बच्ची के बाल काट रहे थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं। गौतम ने इसका वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाला गया।
इस घटना के सामने आने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच के आदेश दिए। गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और बच्ची के बयान लिए। बच्ची ने अपनी कटी हुई चोटी अधिकारियों को दिखाई।
स्कूल के संकुल प्राचार्य संदीप जैन ने बताया कि स्कूल में करीब 50 छात्र पढ़ते हैं और यह आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है। घटना की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है, जिसके आधार पर शिक्षक वीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।