6 शहरों में हो सकता है IPL:तेलंगाना के मंत्री ने हैदराबाद में भी टूर्नामेंट कराने की अपील की, BCCI से कहा- यहां कोरोना के बहुत कम मामले हैं

कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की भारत में वापसी लगभग तय है। पिछली बार टूर्नामेंट सितंबर-नवंबर में UAE में कराया गया था। BCCI सूत्रों की मानें तो इस बार टूर्नामेंट अप्रैल के दूसरे हफ्ते से देश के 5 शहरों में कराया जा सकता है। यह शहर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई हो सकते हैं।
इनमें हैदराबाद का नाम नहीं होने से तेलंगाना सरकार खुश है। राज्य के इंडस्ट्री एंड आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने BCCI और IPL काउंसिल से टूर्नामेंट के वेन्यू में हैदराबाद को भी शामिल करने की अपील की है।
तेलंगाना सरकार ने BCCI को सहयोग का भरोसा दिया
रामा राव ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर कहा, ‘BCCI और IPL ऑफिसर्स से अपील है कि वे इस साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए वेन्यू में हैदराबाद को भी शामिल करें। मौजूदा समय में देश की सभी मेट्रो सिटी में कोरोना के हालात देखें तो हैदराबाद में सबसे कम मामले हैं। हमारी सरकार भी आपको हर तरह का सहयोग करेगी।’
प्ले-ऑफ के सभी मैच अहमदाबाद में संभव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले BCCI ने वेन्यू में मुंबई को शामिल नहीं किया था। हालांकि, शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने बगैर दर्शकों के स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति दे दी। इसके बाद बोर्ड ने मुंबई का नाम भी वेन्यू में शामिल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीग के सभी ग्रुप मुकाबले 5 शहर मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु में हो सकते हैं। प्ले-ऑफ मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
IPL का 14वां सीजन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है। पिछला टूर्नामेंट कोरोना के कारण मार्च से टाल दिया गया था। तब 13वें सीजन को साल के आखिर में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में कराया गया था। तब फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर 5वीं बार खिताब जीता था।
पार्थ जिंदल ने कहा था- मुंबई में हो सकते हैं ग्रुप मुकाबले
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स टीम के को-ओनर पार्थ जिंदल ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि IPL को दो फेस में दो वेन्यू पर कराया जा सकता है। सुनने में आ रहा है कि एक वेन्यू मुंबई हो सकता है, क्योंकि यहां 3 ग्राउंड (वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं। साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी काफी अच्छी सुविधाएं हैं। लीग के नॉकआउट मुकाबले मोटेरा (अहमदाबाद) में हो सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह सबकुछ मैंने सुना है।’
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर ज्यादातर शहरों में मैच होना चाहिए
पार्थ ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमें IPL को देश के ज्यादातर शहरों में कराना चाहिए। इसके साथ ही दुनिया को यह संदेश भी देना चाहिए कि हम अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार हैं। मुझे लगता है कि वे (BCCI) अभी और इंतजार करना चाह रहे हैं। मेरा मानना है कि बोर्ड देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देख रहा है और इसी के हिसाब से फैसला भी करेगा।’