कलेक्टर व SP को हटाया, 23 पुलिसकर्मी लाइन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में में हुई आगजनी की घटना और रघुनाथ साहू की मृत्यु के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच के साथ-साथ कबीरधाम जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी बदला है। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को सौंपी है। मुख्यमंत्री ने भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है।
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने कबीरधाम जिले के लोहाराडीह प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित और 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर अवैधानिक गिरफ्तारी और विवेचना में गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे।
आदेश के अनुसार थाना सिंघनपुरी के सहायक उपनिरीक्षक कुमार मंगलम और चौकी बरभांठा (कोतवाली) की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को निलंबित किया है। दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को अत्यंत गंभीर माना गया है।
बीते रविवार को उप सरपंच के घर भीड़ की ओर से आगजनी के बाद पुलिस ने गांव के 69 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए प्रशांत साहू की बुधवार को हिरासत में मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि विवेचना के दौरान पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तारियां कीं और पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई।