क्या दून में हो चुका है 4.72 लाख एकड़ भूमि का घोटाला, सन्न कर देने वाले आंकड़े आए सामने
अरबों रुपये के रजिस्ट्री फर्जीवाड़े ने ही पूरी व्यवस्था को सन्न कर दिया था। सरकारी मशीनरी अभी इसी घोटाले की परतें उघाड़ने में लगी हैं और दूसरी तरफ एक और महाघोटाला होश उड़ाने को तैयार दिख रहा है। यदि वास्तव में यह घोटाला है तो इससे पूरे सिस्टम की नींद उड़ने वाली है। क्योंकि, जमीन घोटाले के आंकड़े कुछ सौ एकड़ में नहीं, बल्कि लाखों एकड़ में हैं। देहरादून जिले में वन विभाग/ग्राम समाज वन भूमि के नियंत्रण में आई 4.72 लाख एकड़ (7.61 लाख बीघा) भूमि का कहीं अता-पता नहीं है। जबकि यह भूमि वर्ष 1952-53 के गजट नोटिफिकेशन के तहत ही वन स्वरुप में सरकार या ग्राम समाज के नियंत्रण आ गई थी। गजब की बात यह है कि देहरादून वन प्रभाग ने आरटीआई में दिए जवाब में कहा है कि संबंधित नोटिफिकेशन उनके क्षेत्र में वन क्षेत्र की संबंधित भूमि के कोई रिकॉर्ड उपलबध नहीं हैं।