वार्ड 41 इंदिरापुरम में बीजेपी पार्षद के पति ओमेंद्र भाटी के द्वारा वृक्षों की कटाई हो रही है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवीन जोशी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी “एक पेड़ अपनी मां के नाम” अभियान का संचालन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पार्षद पति ओमेंद्र भाटी वार्ड 41 इंदिरापुरम में वृक्षों को काटने का कार्य कर रहे हैं। इस विषय पर शिकायत बीजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लो द्वारा डीएम साहब से की गई है।
उन्होंने कहा ‘आज इन्द्रापुरम वार्ड 41 क्षेत्रवासियों के लगातार मेरे मोबाइल पर कॉल आये उन्होंने मुझे अवगत कराया की इन्द्रापुरम कालोनी के अन्दर ओमेन्द्र भाटी नामक व्यक्ति नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी सडक को बिना अनुमति के खोद कर एक पेड काट रहा है जिसके उपरांत मैंने जिलाधिकारी देहरादून महोदय को शिकायत दर्ज करवाई जो निम्न है :-
वार्ड नंबर 41 इंदिरापुरम के अंतर्गत यह नगर निगम के कर्मचारी ओमेंद्र भाटी नामक व्यक्ति के साथ मिलकर सरकारी सड़क को बिना अनुमति के सड़क को तोड़कर गड्डा खोद कर एक पुराना पेड़ काट रहे हैं जो जोकि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का काम नहीं है दूसरा विषय पेड भी काटना एक जुर्म है मेरी जानकारी के अनुसार इसमें वार्ड 41 इन्द्रापुरम के सुपरवाइजर की भी सहमति है पूर्व में भी उक्त नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा उमेन्द्र भाटी का निजी कुत्ता घुमाने उसकी गाडियां धोनें व उसके घर की सफाई करनें की शिकयतें लगातार क्षेत्रवासीयों द्वारा नगर निगम को करते रहे है, कृपया इस विषय का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाई करने की कृपा करें। क्योंकि उक्त नगर निगम के कर्मचारी डयूटी के समय नगर निगम का कार्य छोडकर निजी कार्य करते हैं’