Mon. Nov 25th, 2024

बिजली गिरने से दो की मौत, टीचर समेत 5 घायल इंदौर-जबलपुर समेत 11 जिलों में बारिश; खजुराहो में टेम्प्रेचर 36 डिग्री के पार

मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून फिर बरसने लगा है। सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया। लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी होने से मंगलवार को फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इंदौर, जबलपुर समेत 11 जिलों में बारिश हुई।

इधर, मंडला में घुघुरी जनपद पंचायत में एक स्कूल में बिजली गिरने से दो टीचर और 5 बच्चे घायल हो गए। डिंडौरी में दो नाबालिगों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की मौत हो गई।

सिवनी में 9 घंटे के अंदर ढाई इंच पानी गिरा। वहीं, मंडला में पौने 2 इंच बारिश हो गई। उमरिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा में भी तेज बारिश हुई। भोपाल में हल्की बारिश हुई। धार, जबलपुर, रीवा और इंदौर में भी हल्की बारिश का दौर चलता रहा।

कई शहरों में गर्मी का असर भी रहा इधर, कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी रहा। भोपाल में पारा 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं उमस का असर भी देखने को मिला। खजुराहो में सबसे ज्यादा 36.8 डिग्री और टीकमगढ़ में 36 डिग्री रहा। सतना में 35 डिग्री, गुना में 35.6 डिग्री, ग्वालियर में 35.8 डिग्री, रतलाम में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। वहीं, दो-तीन सिस्टम और एक्टिव हो रहे हैं। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर चलेगा।

मंगलवार से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल में मौसम खुला रहेगा। दोपहर बाद गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

  • मंडला में स्कूल में आकाशीय बिजली गिरी, 7 घायल: मंडला जिले के घुघरी जनपद पंचायत के पटनीपानी में एक स्कूल में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से दो शिक्षक और 5 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को घुघरी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। बीएमओ डॉ. नीरज राज ने बताया उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
  • उमरिया में आकाशीय बिजली गिरने से 4 युवक घायल: उमरिया जिले के पिपरिया गांव के चार युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। चारों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों के नाम सचिन बैगा (17),रंजीत बैगा (22), अतुल बैगा और शिवा बैगा (22) है।
  • डिंडौरी में दो नाबालिगों की मौत: डिंडौरी के समनापुर थाना क्षेत्र के सिमरधा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिगों की मौत हो गई। अशोक पिता लमठू बैगा (15) और चक्कू पिता धनीराम (16) मवेशी चराने जंगल गए थे। शाम को गांव वापस लौटते समय करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर उनकी मौत हो गई। इधर,स मनापुर विकासखंड मुख्यालय में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास आकाशीय बिजली गिरने से कार्यालय के कंप्यूटर खराब हो गए।
  • मानसून के 6 दिन बाकी, अक्टूबर में विदाई

    मध्यप्रदेश में मानसून पीरियड जून से सितंबर के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मानसून की विदाई अक्टूबर में हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार भी मानसून अक्टूबर में ही विदा होगा। दूसरी ओर, अब नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के कई जिले भीग जाएंगे।

    फिर से छलकेंगे डैम

    प्रदेश में ढाई सौ से अधिक डैम में से करीब 200 फुल हो चुके हैं। कई के 8 से 10 बार गेट खुल चुके हैं। कोलार, केरवा, बरगी, अटल सागर समेत कई डैम अभी भी ओवरफ्लो हैं। आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर शुरू होने से डैम-तालाब फिर छलक जाएंगे।

    मंडला में सबसे ज्यादा बारिश

    जबलपुर संभाग का मंडला सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में अव्वल है। यहां 57.2 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में 54.2 इंच, श्योपुर में 51.9 इंच, भोपाल, निवाड़ी और सागर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है।

    सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सीधी, राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा जिले भी शामिल हैं। प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *