Thu. May 1st, 2025

विजय हजारे में हिमाचल की 200 रन से हार:मुंबई के श्रेयस, पृथ्वी शॉ और यशस्वी 2-2 रन पर आउट; शार्दूल ने 57 बॉल पर 92 रन जड़े

50 ओवर के फॉर्मेट वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को 200 रन से शिकस्त दी। मुंबई के लिए ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने 57 बॉल पर सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 91 और विकेटकीपर आदित्य तारे ने 83 रन की पारी खेली।

मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 321 रन बनाए। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी और 121 रन पर सिमट गई।

मुंबई ने 8 रन पर 3 विकेट गंवाए
मुकाबले में मुंबई का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तब गलत साबित हुआ, जब टीम ने 8 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 2-2 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। मुंबई ने 49 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे ने 99 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।

सूर्यकुमार के आउट होते ही पारी को शार्दूल ने संभाल लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आदित्य के साथ छठे विकेट के लिए 112 रन की पार्टनरशिप की। हिमाचल टीम के ऋषि धवन ने सबसे ज्यादा 4 और पंकज जायसवाल ने 3 विकेट लिए।

हिमाचल टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
322 रन के टारगेट के जवाब में हिमाचल प्रदेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती 4 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। चौथा विकेट 40 और 5वां विकेट 70 रन पर गिरा। हिमाचल टीम के ओपनर रवि ठाकुर और प्रशांत चौपड़ा समेत 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

हिमाचल टीम के लिए मयंग डागर ने सबसे ज्यादा 38 और प्रवीण ठाकुर ने 22 रन बनाए। मुंबई टीम के प्रशांत सौलंकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा शम्स मुलानी को 3, धवल कुलकर्णी को 2 और मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *