चर्चित अशोक चड्ढा हत्या कांड का फरार ईनामी करीब 1 साल से खेल रहा था आंख-मिचौली
बीते वर्ष थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बहु चर्चित अशोक चड्ढा हत्याकांड में हरिद्वार पुलिस द्वारा घटना के महज 04 दिन के भीतर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लगातार फरार चल रहे एक आरोपी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था जिसे कनखल पुलिस द्वारा लगभग 1 वर्ष बाद मृतक से लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। पकड़ा गया ईनामी-
दीपक उर्फ कोती पुत्र धन सिहं उर्फ इदम सिहं निवासी आर्यनगर लाल मन्दिर को0 ज्वालापुर हाल नि0 हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार
थाना झबरेड़ा
पदम इंडस्ट्रीज के मालिक द्वारा 02 नामजद व्यक्तियों व उनके अन्य साथियों के खिलाफ फैक्ट्री से लाखों रुपए के मशीनी उपकरण चोरी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उक्त दोनों फरार (नामजद) आरोपियों पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्तो की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप करीब ₹50000 के स्पेयर पार्टस के साथ दोनो ईनामी/वांछित को संभल उत्तर प्रदेश से दबोचा गया।
👉🏻 पकड़े गए ईनामी-
1- विनीत पुत्र सतीश निवासी मतलबपुर रूडकी हरिद्वार
2- सौराब पुत्र जमशेद निवासी नन्हैडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार