नए लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी नई सुजुकी हायाबुसा, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर
सुजुकी हायाबुसा का थर्ड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो टीजर जारी किया, जिसमें बाइक रफ्तार भरती नजर आ रही है। टीजर आने बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट की पुष्टि नहीं की है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख के लगभग हो सकती है। पिछले साल बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इसे भारत में बेचना बंद कर दिया था।
नई हायाबुसा में क्या नया मिलेगा?
नई हायाबुसा के लुक्स में बदलाव नजर आएंगे। वीडियो टीजर में देखा जा सकता है कि बाइक का एक्सटीरियर लुक पहले से ज्यादा शार्प है, और इसमें डुअल टोन कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। बाइक कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगी। अब इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
नई हायाबुसा में कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?
नेक्स्ट-जनरेशन हायाबुसा में 43 एमएम KYB USD फ्रंट फॉर्क और पीछे की तरफ लिंक टाइप सस्पेंशन मिलेगा। इसके अलावा बाइक में इंटेलीजेंट राइड सिस्टम दिया जाएगा। इसमें आपको नए राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय डायरेक्श्नल क्विक शिफ्ट सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, थ्री-लेवल ऑफ इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पावर मोड सिलेक्टर, कॉर्निंग एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इंजन कितना पावरफुल होगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई हायाबुसा में 1340 सीसी का इन लाइन फोर-सिलेंडर, डीओएचसी, फ्यूल-इनजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 9700 आरपीएम पर 190 हॉर्स पावर (पहले से 7 एचपी कम) की पावर और 7000 आरपीएम पर 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन बीएस 6 कंप्लेंट होगा और इसे 6-स्पीज गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इंजन में नए एयर इनटेक और हल्का एग्जॉस्ट मिलेगा, जो बाइक का कुल वजन पहले से कम होकर सिर्फ 264 किलो रह गया है।