रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं थे,गाय लेकर पहुंची महिला
जिले के बल्देवगढ़ तहसील के केलपुरा गांव की महिला रामकुंअर लोधी का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे थे तब वह इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची।लेकिन थाने वालों ने कहा कि एसडीएम कार्यालय से स्टे लाने का बोल कर भगा दिया। इसके बाद महिला ने स्टे के लिए 8 दिन से लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाती रही।रामकुंवर का आप है कि एसडीएम के बाबू स्टे के लिए 50 हजार रुपए की मांग की ओर नही देने पर ऑफिस में चक्कर लगवाए। परेशान हो कर रिश्वत के तौर पर अपनी दुधारू गाय लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और उसे दफ्तर के बाहर खंभे से बांध दी। कहा कि अगर स्टे नहीं मिला तो वह आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी।इसके बाद अधिकारी कर्मचारी दफ्तर के बाहर निकले और मिशिला रामकुंवरी को समझाने लगे।मामला बल्देवगढ़ एसडीएम भारती मिश्रा तक पहुंचा तब मालूम पढ़ा इस मामले में 17 अगस्त 2023 को स्टे दिया था।ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर स्थगन आदेश था तो पीड़ित महिला को परेशान क्यों किया गया।