Sat. Nov 2nd, 2024

दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन:20MP सेल्फी और 64MP मेन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A32, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

कई सारे लीक्स के बाद आखिरकार सैमसंग गैलेक्सी A32 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसे कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। भारत में यह फिलहाल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन में क्वाड रियर कैमरे सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। चलिए बात करते हैं फोन की कीमत और खास फीचर्स के बारें में.

सैमसंग गैलेक्सी A32: भारत में कितनी होगी कीमत

  • ऑफिशियल साइट पर फिलहाल फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल ही लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए है।
  • यह चार कलर Awesome Violet, Awesome black, Awesome Blue और Awesome White में उपलब्ध है।
  • ऑफर के तहत फोन को 3664 रु. प्रतिमाह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 969 रु. प्रति माह की स्टैंडर्ड ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
  • डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई सुविधा उपलब्ध होगी। पेटीएम वॉलेट के जरिए पहले ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A32: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, वॉटरड्रॉप नॉच और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का है। फोन में 800nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। स्मार्टफोन में 2GHz, 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
  • फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एंड्रॉयड पर बेस्ड OneUI पर काम करेगा, लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन की बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शनंस में 4G, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार 93 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *