Wed. Apr 30th, 2025

समोसे में निकली छिपकली, खाने से बच्चे की बिगड़ी तबीयत

रीवा। जिले के निपानिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां समोसे में छिपकली निकलने के कारण एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार बच्चे ने समोसा खाया था जिसमें गलती से एक मरी हुई छिपकली मौजूद थी।

समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों की जांच और सतर्कता में प्रशासन को और भी गंभीरता दिखानी चाहिए।

दरअसल पांच साल के श्रेयांस शर्मा ने ढेकहा की एक दुकान समोसा खरीदा। आधा सामोसा खाने के बाद उसे कुछ अजीब स्वाद का एहसास हुआ। फिर जब बच्चे ने ध्यान दिया तो उसमें छिपकली का सिर और आंखे नजर आई। तब बच्चे और उसके परिजनों को इसका पता चला। परिजनों ने अंदाजा लगाया कि हो सकता है बच्चा समोसे के साथ छिपकली का पीछे का हिस्सा खा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *