Thu. Nov 14th, 2024

Assistant Professor के लिए MPPSC Exam की मॉडल Answer Key जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा के चौथे विषय की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है, जो अब पोर्टल पर उपलब्ध है। उम्मीदवार तीन दिनों के भीतर गलत उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दूसरे चरण में कुल आठ विषयों की परीक्षा हुई थी, जिनमें से चार विषयों की मॉडल आंसर-की जारी हो चुकी है, जबकि बाकी चार का इंतजार है।

अधिकारियों के अनुसार, नवंबर के अंत तक परिणाम घोषित करने की संभावना है। सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों को भरने के लिए दिसंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था, और परीक्षा तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया गया। पहले चरण के परिणाम आ चुके हैं, और अब आयोग 4 अगस्त को आयोजित दूसरे चरण की आठ विषयों की मॉडल आंसर-की जारी करने में जुटा हुआ है।

मॉडल आंसर-की पोर्टल पर अपलोड

रसायन विज्ञान (160), अर्थशास्त्र (104), भूगोल (23), विधि (29), भौतिक शास्त्र (115), राजनीति शास्त्र (118), समाजशास्त्र (80), और प्राणी शास्त्र (115) विषयों के लिए कुल 744 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। 6 नवंबर को भौतिक शास्त्र, 7 नवंबर को विधि और समाजशास्त्र की मॉडल आंसर-की पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। शुक्रवार को 23 पदों के लिए भूगोल विषय की आंसर-की भी जारी की गई। उम्मीदवारों को उत्तरों के साथ दस्तावेज भी अपलोड करने हैं, जिनका समाधान आयोग सप्ताह भर में करेगा। जल्द ही रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्राणी शास्त्र, और राजनीति शास्त्र की मॉडल आंसर-की भी जारी की जाएगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

17 नवंबर को सहायक प्राध्यापक पद के लिए तीसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें 19 विषयों के लिए 109 पद निर्धारित किए गए हैं। आयोग ने प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार अपने संबंधित विषय के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा संबंधी गाइडलाइन भी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *