महिला दिवस पर रोडवेज में फ्री यात्रा रोडवेज बसों में 8 मार्च को मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, एसी और वोल्वों बसों में नहीं मिलेगी छूट
महिला दिवस पर प्रदेश भर में महिलांए और बालिकाएं रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रोडवेज को सरकार इसके बदले में पैसा देगी। एसी और वोल्वो बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी। एसी और वोल्वो बसों को छोड़ सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा राजस्थान की सीमा तक ही मिलेगी। राजस्थान की सीमा से बाहर किराया देना होगा। राजस्थान सरकार साल में दो बार रोडवेज की बसों में महिलाओं और बालिकाओंं को मुफ्त सफर की सुविधा देती है। महिला दिवस के साथ रक्षाबंधन पर भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है।