टियागो का नया XTA AMT वैरिएंट:टाटा ने टियागो का सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वैरिएंट लॉन्च किया, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
टाटा मोटर्स ने टियागो का एक नया ऑटोमेटिक वैरिएंट ‘XTA AMT’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। नया वैरिएंट टियागो लाइन-अप में चौथा ऑटोमेटिक ऑप्शन बन गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे अधिक खरीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
टाटा टियागो: XTA रेंज का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक वैरिएंट
नया XTA वैरिएंट अब टाटा टियागो का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वैरिएंट बन गया है। इससे पहले XZA हैचबैक का सबसे पॉकेट-फ्रेंडली ऑटोमेटिक ट्रिम था, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपए है। टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपए है, जो टॉप-एंड ऑटो ट्रिम के लिए 6.84 लाख रुपए तक जाती है। यह वजह है कि टियागो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली)
टाटा टियागो: एकमात्र इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है कार
हैचबैक एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 86 पीएस मैक्सिमम पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स भी शामिल है। यह वही इंजन है जो टिगोर और अल्ट्रोज में भी मिलता है।
टाटा टियागो: सेफ्टी फीचर्स और इक्विपमेंट्स
- फीचर्स लिस्ट में 15 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी चार पावर विंडो, एक डिजिटल स्पीडो और साथ ही कूल्ड ग्लोवबॉक्स शामिल हैं।। इसके अलावा, एएमटी वैरिएंट में स्पोर्ट मोड भी मिलता है।
- सेफ्टी की बात करें तो, टियागो में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
टाटा टियागो: भारत की सबसे सुरक्षित किफायती कार
हैचबैक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की है, जिससे यह किफायती कीमत में भारत की सबसे सुरक्षित कार बन गई है। टाटा टियागो का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10 निओस और फोर्ड फिगो से है।