Fri. Nov 15th, 2024

भाजपा संगठन चुनाव की तैयारी शुरू, एमपी के पहले बूथ की अध्यक्ष महिला बनीं, 20 नवंबर तक कमेटियों का गठन

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन चुनाव शुरू हो गए हैं। अब अगले साथ दिन तक बूथ कमेटियों का गठन होगा। प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विषणुदत्त शर्मा ने गुरुवार को अपने बूथ हुजूर विधानसभा के वार्ड-80 के बूथ क्रमांक 223 पर संगठन पूर्व का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार मंडल के दानिश हिल्स क्लब हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शर्मा ने पन्ना प्रमुख का दायित्व भी ग्रहण किया। मध्य प्रदेश में संगठन पर्व के दौरान पहली महिला बूथ अध्यक्ष के रूप में अर्चना गोस्वामी की नियुक्ति की गई। अभी बूथों पर 20 नवंबर तक कमेटियां बना ली जाएंगी। इन कमेटियों को अहम जिम्मेदारी भी दी जाएगी। संगठन पर्व के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रदेश के 65,013 बूथों पर तीन महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा का उद्देश्य महिलाओं और समाज के सभी वर्गों को संगठित कर उन्हें नेतृत्व का अवसर देना है। बूथ कमेटियों में 11 कार्यर्क्ताओं को जगह मिलेगी। इसमें अध्यक्ष समेत 11 सदस्य होंगे। इसमें सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के इंचार्ज, व्हाट्सएप इंचार्ज और लाभार्थी इंचार्ज समेत अन्य जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें सामाजिक श्रेणी और कार्यक्रम प्रमुख की भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

 नहीं आएगी नेताओं की सिफारिश काम
इस बार बूथ कमेटियों का सदस्य बनने के लिए विधायक, सांसद, पदाधिकारियों की सिफारिश काम नहीं आएगी। केंद्रीय नेतृत्व के साफ निर्देश है कि कर्मठ और जुझारू तरीके से काम करने वालों को ही कमेटियों में जगह मिलेगी। यदि किसी को सिफारिश से कमेटी में पद दिया जाता है तो उसकी शिकायत केंद्रीय नेतृत्व को सीधे की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *