Sat. Nov 23rd, 2024

कहीं खो गया है Aadhaar Card 12 अंकों का आधार नंबर भी याद नहीं? नया बनवाना चाहते है? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है।अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपको 12 अंकों का आधार नंबर याद नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आधार जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आमजन को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है।

दरअसल , पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) प्लास्टिक कार्ड जैसा होता है, इसे आप पैन कार्ड जैसा समझ सकते हैं। इस पर आधार की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। यह पैन या डेबिट कार्ड की तरह आपके पर्स में आसानी से आ जाएगा।UIDAI के अनुसार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है।अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे आधार केंद्र जाकर ऑफलाइन अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

 

 

क्या है आधार कार्ड

  • भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है।
  • यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
  • ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।

जानिए कैसे पता करें अपना आधार नंबर

  1.  सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और फिर कैप्चा को एंटर करें।
  3. Send OTP के बटन पर टैप करना होगा।
  4. आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।
  5. OTP डालने के साथ ही आप अगले पेज पर अपने आधार से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
  6. आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  7. अगर आपका आधार जरूरत के वक्त मिल नहीं रहा तो इस तरीके से आप मिनटों में अपना आधार नंबर पता कर सकते हैं।

PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • साइट पर आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरकर सबमिट करें।
  • फिर आपको ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपकी जानकारियां दिखाई देंगी। यहां नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे।
  • आपको पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *