लिवरपूल को चेल्सी ने 1-0 से हराया:129 साल बाद घर में लगातार 5 मैच हारे; टीम पर मंडरा रहा चैम्पियंस लीग से बाहर होने का खतरा
लिवरपूल को गुरुवार को चेल्सी के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। टीम घर में अपने पिछले 5 मैच हार चुकी है। यह 129 साल में पहली बार है, जब लिवरपूल प्रीमियर लीग में घर में लगातार 5 मैच हारी है। उन पर चैम्पियंस लीग से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
लिवरपूल ने लगातार 68 मैच में जीत हासिल की
इससे पहले लिवरपूल ने एनफील्ड में अपने घर में पिछले 68 मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि यूरोप की सबसे खतरनाक फॉरवर्ड के साथ भी लिवरपूल जीत दर्ज करने में नाकाम रही। मोहम्मद साला को एक घंटे के खेल के बाद सबस्टीट्यूट कर दिया गया। वहीं, सादियो माने और रॉबर्ट फर्मिनो भी कुछ खास खेल नहीं दिखा सके।
टुचेल के नेतृत्व में चेल्सी ने लगातार 10 मैच जीते
चेल्सी के लिए 2014 के बाद एनफील्ड में पहली जीत है। चेल्सी की टीम नए कोच थॉमस टुचेल के पद संभालने के बाद से पिछले 10 मैच से हारी नहीं है। इस हार के बाद लिवरपूल के UEFA चैम्पियंस लीग में क्वालिफाई करने की राह मुश्किल हो गई है।
इतनी हार के बाद चैम्पियंस लीग में खेलने का हक नहीं
हार के बाद लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप्प ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही निराशाजनक है। अगर आप इतने मैच हारते हैं, तो चैम्पियंस लीग में खेलने का कोई हक नहीं है। आपको मौका छीनना पड़ता है। हमारे पास अभी भी मौका है और मुझे लगता है कि टीम आगे अच्छा खेलेगी।
टॉप पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 22 पॉइंट पीछे लिवरपूल
लिवरपूल ने 8 महीने पहले ही मैनचेस्टर सिटी को 18 पॉइंट्स से हराकर प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। वहीं, इस सीजन में टीम पहले पोजिशन पर काबिज सिटी से 22 पॉइंट पीछे है। लिवरपूल 2019 में UEFA चैम्पियंस लीग का खिताब भी जीत चुकी है।