Wed. Nov 27th, 2024

उत्तराखंड फिर लगे लाल निशान,मचाने लगी हलचल, शहर के स्वरूप में होगा बदलाव।।

समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी शहर को नया स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चल रही बड़ी कार्रवाई के बीच एक बार फिर
जिला प्रशासन द्वारा शहर के सड़क एवं चौराहे चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है. चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमण कार्यों में हलचल मच गया. जिला प्रशासन के टीम मंगलवार को नैनीताल रोड के नरीमन चौराहे से ग़ौलापुल तक सड़क के दोनों और 12 मी अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्रवाई की गई है.

उप जिलाधिकारी परितोषवर्मा सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण के जद्द में आ रहे निर्माण को तोड़ने के लिए लाल निशान लगाए गए. जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियो से स्वयं अपना अतिक्रमण तोड़ने की अपील की गई है.उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमण कार्यों को नोटिस के माध्यम से निश्चित समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा नहीं तो बलपूर्वक अतिक्रमण तोड़कर सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के बाद के स्वरूप में बदलाव आएगा जिससे बेतरतीब हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात भी मिलेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *