Wed. Dec 18th, 2024

बंगाल चुनाव LIVE Updates: TMC को बड़ा झटका, थोड़ी देर में BJP में शामिल होंगे दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी थोड़ी देर में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी भाजपा का दामन थामेंगे। दिनेश त्रिवेदी लगातार ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। बीते दिनों संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने के संकेत देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका एक पूरा कार्यकाल अभी बचा था।

इस बीच, सीबीआई ने कोयला मामले में विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। विकास मिश्रा, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं। सीबीआई को आशंका है कि विनय मिश्रा लगातार बांग्लादेश और दुबई आ-जा रहा है और वह किसी भी वक्त देश के बाहर भाग सकता है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *