Thu. Dec 5th, 2024

11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पंचायत सचिव गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत बिहरना के सचिव हरिराम कुशवाहा को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कचरा डंप शेड निर्माण के बिल की राशि निकालने से जुड़ा था। फरियादी रनवीर राय ने शिकायत दर्ज कराई कि सचिव ने 16 हजार रुपये की घूस की मांग की थी, जिसे बाद में 11 हजार रुपये में तय किया गया।

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच की और इसे सही पाया। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को एक योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव हरिराम कुशवाहा को जनपद पंचायत कार्यालय बीना के बाहर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 11 हजार रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की।
लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *