2022 में पंजाब में चुनाव, बजट में किसानों पर बड़ा दांव, 1.13 लाख किसानों को कर्ज माफी की सौगात
दिल्ली। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। साल 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी थी कि क्या वित्त मंत्री किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे या नहीं। जिसके बाद आज पंजाब सरकार की ओर से बजट 2021-22 में राज्य के 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का ऐलान किया गया।
बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को बसों की मुफ्त यात्रा
मनप्रीत बादल ने बुजुर्ग पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के तहत अनुदान 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। महिलाओँ के लिए कैप्टन सरकार की ओर से बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर जुलाई से छठा वेतन लागू होगा।
अकाली दल ने किया प्रदर्शन
कैप्टन सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे अकाली दल के नेताओं पर पुलिस की ओर से पानी की बौछारें डाली गई। शुक्रवार को ही बजट सेशन के बाकी हिस्से से अकाली विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था जिसको लेकर विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेड लगाए गए और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई।