मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में विभागीय सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्रमांक 01 तथा ग्राम अटेर में शिविर लगाया गया, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम भगोरा में संपर्क दलों द्वारा निर्धारित ग्राम में घर-घर जाकर भ्रमण करते हुए, चिन्हित योजनाओं में पात्र हितग्राहियों की सूची एवं उनके आवेदन तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है।